कुर्मांचल नगर में भागवत कथा प्रारंभ, कलश यात्रा से भक्ति में डूबे लोग
पहले दिन कथा वाचक आचार्य राजेंद्र तिवारी ने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की कथा सुनाई।
बरेली: नाथ नगरी बरेली में भक्ति का प्रवाह अलग प्रकार से होता है। इस समय कुर्मांचल नगर स्थित भोलेनाथ मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा चल रही है। इसके पहले दिन कथा वाचक आचार्य राजेंद्र तिवारी ने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की कथा सुनाई।
आचार्य राजेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस भक्ति, ज्ञान व वैराग्य को वेद-वेदांत जागृत नहीं कर पाया, उस भक्ति, ज्ञान व वैराग्य को जब नारद जी ने भागवत सुनाया तो वह तरुण हो गया। उन्हों ने कहा कि आजकल हम सब का ज्ञान व वैराग्य सोया हुआ है। वह जागृत कैसे हो, उसके लिए हमें भागवत की शरण में आना होगा। आज हम भक्ति कर तो रहे हैं लेकिन स्वार्थवस और जब तक भक्ति निस्वार्थवस नहीं की जाएगी तब तक हमें परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती है।
मेयर डॉ. उमेश गौतम ने की आरती
भागवत कथा से पहले कॉलोनी में ही कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में संपूर्ण कॉलोनी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और भगवान के जयकारे के साथ पूरी कॉलोनी भक्ति के रस से सराबोर हो गई। वहीं, कथा के पहले दिन मेयर डॉक्टर उमेश गौतम भी पहुंचे। उन्होंने कथा श्रवण किया और आरती की। साथ ही मेयर ने कहा कि भागवत कथा भक्ति का सर्वश्रेष्ठ पथ है और इसके माध्यम से हम ईश्वर से जुड़ सकते हैं।