भागलपुर पुल हादसा: इंजीनियर्स को हटाया, कॉन्ट्रैक्टर पर भी होगी कार्रवाई, तेज प्रताप बोले- BJP दोषी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- जल्द से जल्द बनाएंगे नया पुल
पटना: बिहार के भागलपुर में पुल गिरने के बाद सियासत चरम पर है। एक ओर जहां बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो वहीं, लालू यादव के बेटे और वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भाजपा को ही जिम्मेदार बता दिया है। इस बीच उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंजीनियर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। साथ ही कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई करने की बात कही।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंजीनियर्स को हटाया गया है, कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी। हमें पहले ही इसपर शक था। नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो। वहीं, उप मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि मामले की जांच हो रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो पुल की राशि होगी, वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी। आईआईटी रुड़की पहले ही जांच कर रही है। अब CBI वाले इंजीनियर तो है नहीं।
तेज प्रताप यादव ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
इससे पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा वाला सब पुल गिराया है। हम लोग बनाते हैं और भाजपा वाला सब गिराता है। बता दें कि भागलपुर में अगुवानी को सुल्तानगंज से जोड़ने वाले पुल के गिरने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें पहले से ही पुल के गिरने की आशंका था।
सीएम नीतीश बोले- ठीक से नहीं बनाया जा रहा था पुल
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल गिरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ठीक से पुल नहीं बनाया जा रहा था और इसके गिरने का उन्हें बहुत दु:ख है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है। गौरतलब है कि रविवार को बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज को अगुवानी घाट से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पुल भरभराकर गंगा नदी में गिर गया।