
भदोही: सिरफिरे युवक ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, धरने पर बैठे कांग्रेसी
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
भदोही: उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही उमेश शहर के इंदिरा मिल चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की मौत को एक युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और वहां पर धरना दिया। मौके पर धरना दे रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मौत को तोड़ते हुए दिख रहा है वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि यह घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मिल चौराहा किए जहां इंदिरा मिल चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को एक सिर्फ रे युवक ने तोड़ दिया है। जिसको लेकर भदोही जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वही भदोही जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मामले की जानकारी होने पर भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भर्ती में मामले में भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में एक युवक सुभाष चौहान को हिरासत में लिया गया है और अभी तक की जांच में यह पता लगा है कि मूर्ख को क्षतिग्रस्त करने वाला युवक शराब के नशे में था। और युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।