![](/wp-content/uploads/2021/11/aag.jpg)
TrendingUttar Pradesh
भदोही : हादसा ! एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत, दो झुलसे
घटना गोपीगंज के वार्ड नंबर 16 में
भदोही : आज दीपावली के मौके पर जहां त्यौहार को लेकर घर में है तैयारियां चल रही थी उसी वक्त भदोही में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत जबकि 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ। घटना के वक्त झुलसी दोनों लड़कियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि यह घटना गोपीगंज के वार्ड नंबर 16 में हुआ है। जब तक आग में काबू पाया जाता जब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और दो लड़कियां बुरी तरह झुलस चुकी।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए कार्य मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहत कार्य का जायजा लिया।