कैंसर को हराने के लिए भाभा कैंसर अस्पताल ने शुरू किया ये अभियान
मुजफ्फरपुर। बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने कैंसर के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। इसके चलते समय से कैंसर की पहचान की जाएगी जिससे उसका सही से इलाज किया जा सके। नई योजना के चलते सदर अस्पताल, पीएचसी के साथ पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कैंसर की स्क्रीनिंग होगी।
इसके लिए 16 जिले में चल रहे अभियान को गति दी जाएगी। अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डा.रविकांत ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” मुजफ्फरपुर व उसके आसपास के जिले में मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर के अधिकांश मरीज हैं। अगर समय से पहले जांच हो जाए तो मरीज का इलाज आसान हो जाता है।”
पहले जांच व पहचान के लिए आशा और एएनएम के साथ ट्रेङ्क्षनग हुई जिसमें 9267 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। इलाज को लेकर मुजफ्फरपुर के साथ नालंदा, पटना, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया मेंं कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी कराने के लिए अब ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही वे कैंसर मरीज जिनका इलाज संभव नहीं है उनके लिए पेलिएटिव केयर की शुरुआत भी मुजफ्फरपुर समेत सीवान, बेगूसराय, नालंदा, पटना और दरभंगा में की जा रही है।
भारत में हर साल 1,56,000 महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित होती हैं और उसमें 76,000 की मृत्यु हर साल हो जाती है। वहीं गर्भाशय के मुख का कैंसर से भारत में प्रतिवर्ष 1,32,000 पीडि़त होते है जिसमें 63,000 की मौत हो जाती है। तंबाकू सेवन के कारण भारत में 25,0000 पीडि़त होते है और प्रति दिन 2,200 लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है।