आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू
17 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और योगी सरकार के....
लखनऊ: प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया इसी तहत गुरुवार को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह की मौजूदगी में हुई ।बताया जा रहा है कि बैठक में जिला प्रभारियों को भी जोड़ा गया है।संगठन की बैठक योजना और अभियान को लेकर हो रही बैठक में आगामी 17 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और योगी सरकार के 4 साल पूरे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की अनियमित बैठक है ऐसी बैठकर संगठन में लगातार होती रहती हैं आगे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राज्यों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई है उन्होंने बताया17 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन देश भर के बूथ कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री को उनके प्रयासों की बधाई देने के लिए कहा गया है।
मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर 71 स्थानों पर साफ सफाई का कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के एकत्र में जन्म दिवस पर राज्य की प्रमुख नदियों के कई स्थानों पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही साथ रोना काल में अनाथ हुए बच्चों का पंजीकरण कर उन्हें सरकारी लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।