CORONA की तीसरी लहर से पहले इस युवक ने बनवाया ‘सोने’ का कवच!
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले यूपी के बप्पी लाहरी कहे जाने वाले कानपुर निवासी मनोज सेंगर उर्फ मनोजा आनंद महाराज ने सोने का मास्क मुंबई से मंगवाया है. शिवशरण मास्क के नाम से बना यह कवच कोरोना से उनकी रक्षा करेगा.
ऐसा मानना है. इस मास्क के अंदर सैनिटाइज सलूशन लगा है जो 36 महीने तक कार्य करेगा. मनोज आनंद ने बताया कि सोने की कोई कीमत नहीं होती और जब उसने भगवान का नाम जुड़ जाए तो वह अमूल्य होता है. वैसे अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये है. और ऐसा माना जा रहा है कि अपने तरीके का यह पहला मास्क पूरे देश में है.
महाभारत सीरियल देखने के बाद गोल्डन बाबा ने 4 सोने की चेन करीब ढाई सौ ग्राम की बनवा कर पहनी और फिर धीरे-धीरे इनका शौक बढ़ता गया. फिर उन्होंने सोने का शंख, मछली, हनुमान जी के लाकेट बनवा कर पहने. अपने गले मे करीब दो किलो का सोना आज भी पहनते है. इनके पास कान के स्वर्ण कुंडल, रिवाल्वर की बट पर सोने का कवर, व तीन सोने की बेल्ट भी है. पिछले 10 सालो से यह इसी तरह से सोना पहन रहे हैं. गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर का सोने से इस प्रेम की वजह से उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने सोना पहनना नहीं छोड़ा. इसकी जगह उन्होंने अपने साथ दो गनर जरुर रख लिए.