हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा के रोड शो से पहले चरमराई यातायात व्यवस्था, देंखने को मिला ये हाल
नगरोटा बगवा। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के रोड शो से पूर्व ही यातायात व्यवस्था चरमराती नजर आई। जेपी नड्डा की जनसभा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान सुबह सवेरे अव्यवस्था का आलम बन गया। शहर की ओर किसी भी गाड़ी के प्रवेश से इनकार करने पर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दुकानदारों को रोकने से माहौल हुआ तनाव पूर्ण
इस दौरान पुलिस उस तरफ जाने वाले लोगों को रोक रही हैं ऐसे में बहुत से लोग पुलिस के साथ उलझनें एवं बहस करते हुए नजर आए। वही जब पुलिस ने दुकानदारों को भी रोकने का प्रयास किया तो माहौल तनावपूर्ण बन गया। दुकानदारों द्वारा हालांकि 100 मीटर पर दुकान होने का वास्ता दिया गया। बावजूद उसके दोपहिया वाहनों को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई।
लोगों को करना पड़ रहा दिक़्क़तों का सामना
पुलिस वाहनों से सफर करने वाले लोगों को समझाने के लिए पुलिसकर्मियों को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां सुबह सवेरे पुलिस के पसीने छूटे। वहीं पर आम जनता को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा। रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात जाम लग गया। कार्यालय में ड्यूटी देने जा रही महिलाओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चे तथा अन्य लोगों ने ही ने अपने वाहन वहीं साइड पर खड़े कर पैदल जाने में ही बेहतरी समझी।