
अंडर 17 खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में बेड़ीनाग ने हासिल की जीत
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित अंडर 17 बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें सभी विकासखंडों के 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में धारचूला ने 21-15 और 21-17 से जीत हासिल की है।
कबड्डी में बेड़ीनाग ने विण को 40-30 के अंतर से हराया है। वही खो-खो प्रतियोगिता में बेड़ीनाग ने धारचूला को 50-35 अंकों के अंतर से हराया। विण तीसरे स्थान पर रहा। 100 मीटर दौड1 में दीपिका प्रथम, तनुजा द्वितीय, सपना तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में कविता, कोमल व हरिप्रिया और 1500 मीटर दौड़ में आरती, निशा व शीतल क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर सीडीओ अनुराधा पाल और विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकरी संजीव पौरी ने विजेता-उपविजेताओं कै प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहां जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता, कुलदीप, हेमा पांडे, गंगा आर्या, व्यायाम प्रशिक्षक डीएन द्विवेदी, राजेंद्र दिगारी आदि लोग शामिल रहे।