सिरसा में शादी के घर में इस वजह से लड़की के वेश में घुसे युवक, कारण जान रह जाएंगे दंग
सिरसा । हरियाणा के जिला सिरसा के रानियां क्षेत्र के गांव बालासर में शादी के घर में एक युवक महिला का रूप रख कर दो तीन घरों में घुसने का प्रयास किया। जब ग्रामीणों की युवक पर नजर पड़ी तो उन्हें संदेह हुआ , इसपर जब उन्होंने उसका पीछा करना चाहा तो वो फररा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रानियां पुलिस को सूचना दी। बाद में उक्त गाड़ी गांव धोतड़ में विवाह स्थल पर खड़ी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। आरोपित अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
फररा आरोपी की पहचान राजकुमार रहने वाले गांव मुंशीवाली तहसील रतिया जिला फतेहाबाद के तौर पर हुई है। रानियां थाना पुलिस ने बालासर निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताते हुए कहा कि, ” उसके चचेरे भाई राजेश की शादी थी और बारात गांव धोतड़ में जानी थी। उसने बताया कि रीति रिवाज के अनुसार दुल्हे को दूध पिलाने के लिए बीती तीन मार्च को रात साढ़े आठ बजे थी। जो दूध पिलाने की रस्म के दौरान सारी आैरतें दूसरे घर में गई हुई थी। पीछे से एक औरत के वेश में औरत तीन चार घरों में गई। जिस पर उन्हें संदेह हुआ। जब उन्होंने उसका पीछा किया तो वह युवक था और वह अपनी आइ टवेंटी कार लेकर मौके से भाग गया। उसने बताया कि उन्होंने उसका पीछा भी किया परंतु वह भागने में सफल हो गया। राकेश सिहाग ने बताया कि जब उन्होंने सीसी कैमरे की फुटेज देखी तो वह युवक था और वह कार में से लेडिज सूट डालते हुए निकलते दिखाई दिया”