Lifestyle

Beauty Tips : परफ्यूम खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें खास ध्यान

Beauty Tips: हम परफ्यूम या डियो घर से बाहर निकलने से पहले लगाते हैं। परफ्यूम लगाने से फ्रेश महसूस करते हैं और पसीने की बदबू भी नहीं आती है। सभी यही चाहते हैं कि परफ्यूम की खूशबू लंबे समय टिके रहें। इसलिए अधिकतर लोग शरीर से ज्यादा कपड़ों पर परफ्यूम लगाते हैं। मगर आपको पता हैं परफ्यूम को खरीदने का सही तरीका क्या है?

हम जब अपने लिए कुछ चुनते (Beauty Tips) हैं तो अधिक ध्यान और ईमानदारी की अवश्यकता होती है। खासतौर पर परफ्यूम खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। दरअसल परफ्यूम खरीदते समय सबसे ज्यादा कंफ्यूजन होता है जिससे हम सब गुजरते हैं। इसके खुशबू से लेकर पसंदीदा फॉर्मूलेशन के बारे में ध्यान देने की आवश्यकता होती है। अगर आप पहली बार परफ्यूम खरीद रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लाएं हैं।

पूरी रिसर्च करें

परफ्यूम को खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें और उसके फ्रेगनेंस और फ्रूट्स के बारे में अच्छे से जानकारी लें। वो परफ्यूम खरीदें जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करें। इस दौरान आप दूसरे प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी लें। हर परफ्यूम की अपनी अलग खूशबू होती है। इसलिए इस बात का खास खयाल रखें। इंटरनेट पर आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

परफ्यूम का सैंपल ट्राई करें

आप सीधा परफ्यूम खरीदने से पहले सैंपल परफ्यूम अपनी कलाई पर लगाकर चेक कर लें। कुछ फ्रेगनेंस को ट्राई करें और अपने लिए सही परफ्यूम चुनें।

स्किन टाइप के हिसाब से खरीदें परफ्यूम

ब्यूटी प्रोडक्ट या परफ्यूम को खरीदने से पहले अपनी स्किन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो स्ट्रांग फ्रेगनेंस परफ्यूम न लगाए करें। इससे आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती हैं। परफ्यूम हर किसी को अपने स्किन टाइप के हिसाब से खरीदें।

आपको परफ्यूम लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए कि शरीर के किस हिस्से में परफ्यूम लगाने से लंबे समय तक टिक रहता है। आप चाहे तो नाभि के पास भी परफ्यूम लगा सकते हैं। ये शरीर का ऐसा हिस्सा है जहां से हीट निकलती है। इसलिए लंबे समय तक परफ्यूम टिका रहता है।

UP: परिवर्तन रथ पर शिवपाल ने लगाई मुलायम की फोटो, नहीं बना पाएं भाई से दूरी

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: