Beauty Tips: मोबाइल और लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन हो सकती है डैमेज
Beauty Tips: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। पहले जहां लोग कॉलेज या ऑफिस से बचा हुआ समय पार्क या अपने साथियों के साथ बिताते थे। वहीं कोरोना के कारण से कोई घर से बाहर नहीं जा पा रहा है। अधिकतर लोग अपना समय मोबाइल, टेलीविज़न व लैपटॉप को देखकर बिता रहें हैं।
आप जानते हैं (Beauty Tips) कि इससे निकलने वाली किरणें बेहद हानिकारक हो सकती है। ज्यादा देखने से इनको चेहरे में आंखों के नीचे कालापन या पिम्पल्स, झुर्रियां हो सकते हैं।
आपको अपनी स्किन की ऐसे में ज्यादा केयर करने की आवश्यकता होती है। वरना स्किन धीरे-धीरे खराब होती चली जाएगी।
– अपनी स्किन में आप टमाटर का पेस्ट लगा सकते हैं, आपकी स्किन से टमाटर डेड सेल्स को निकाल देगा,और आपकी स्किन कोमल हो जाएगी।
– लैपटॉप में दिनभर बैठे-बैठे काम करने के बाद ऑंखें बहुत थक जाती हैं, ऐसे में आखों में और चेहरे पर छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े लेकर मसाज करने से थकान दूर हो जाती है।
-स्किन को साफ और तरोताजा रखने के लिए आप थोड़ी-थोड़ी देर में फेस ठंडे पानी से जरूर धुलते रहें। फेस में इससे आपके जमी हुई गंदगी निकल जाएगी।
– आप गुलाबजल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, रात में सोने से पहले अपने चेहरे में गुलाबजल लगा के छोड़ दें। फेस वाश और सादे पानी से साफ करें।
-यदि चेहरे में तिल के पेस्ट को लगाते हैं तो चेहरे में ग्लो आ जाता है।
– आंखों से स्किन और कालापन को राहत दिलाने के लिए आप खीरे के टुकड़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– विटामिन सी का अच्छा सोर्स नींबू होता है,इसलिए इसको खाने के साथ-साथ,चेहरे में भी लगाया जा सकता है।
स्किन के लिए ब्लू रेज सूरज की रोशनी से 2 गुना ज्यादा नुकसानदायक होती है। ज्यादा वक्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लॉकडाउन के होने से लोग करीबन 6 -7 घंटे में व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में स्किन समस्या को होना जरूरी है। इन टिप्स को आप यदि ऊपर बताए गए फॉलो करेंगे तो आपकी स्किन को कुछ मदद मिल सकती है।
राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत, जानिए अपने जिले के हाल