
Beauty Tips: त्योहार से पहले मिल रहे ब्यूटी ट्रीटमेंट में आकर्षक आफर
Beauty Tips: रक्षाबंधन, करवाचौथ, दिवाली इन सब मौके पर महिलाओं के लिए पार्लर में कई आकर्षक आफर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उत्साह के साथ महिलाएं जिसका लाभ ले रही हैं। पार्लरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अपने लुक को लेकर महिलाएं त्योहार के मौके पर उत्साहित होती हैं।
कोई हेयर स्पा तो (Beauty Tips) कोई हेयर कलर करा रहा है और फेशियल कराने में रुझान दिखा रही हैं। आफर्स में हेयर हाईलाइट्स, हेयर स्पा, फेशियल, पैडिक्योर, मैनिक्योर, क्लीन अप आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पार्लर में इन आफर्स का लाभ लेने के लिए भीड़ लगी हुई है। हर कोई त्योहार में खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए एक बेहतर जरिया ब्यूटी ट्रीटमेंट है।
ये खास आफर्स हो रहे लोकप्रिय :
फेशियल के साथ फोरहेड और फ्री आइब्रो की सुविधा मिल रही है। क्लीन अप के साथ हेयर कलर 600 रुपये में चार ब्यूटी ट्रीटमेंट, 1100 में 6 ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे कई आफर दिए जा रहे हैं। जो महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। शहर के लगभग पार्लरों में इस तरह के आफर दिए जा रहे हैं। इन आफर्स में स्किन के साथ ही बालों के भी ट्रीटमेंट दिए जा रहे हैं। इस मौके पर ट्रेडिशनल मेकअप की काफी मांग है। ब्यूटीशिन ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए काफी सारी बुकिंग थी। पार्लर में काफी भीड़ होने लगी थी। कई अच्छे आफर्स हैं जो महिलाओं को पसंद आ रहे हैं। महिलाओं में इसको लेकर काफी उत्साह और उमंग होती है। मेकअप के लिए इस दिन भी बुकिंग कराई जा रही है।
Raksha Bandhan 2021: क्या आप भी दिखना चाहती हैं इस राखी सबसे अलग? तो ट्राय करें ये मेकअप टिप्स !