Beauty Tips: त्योहार से पहले मिल रहे ब्यूटी ट्रीटमेंट में आकर्षक आफर
Beauty Tips: महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के मौके पर पार्लर में कई आकर्षक आफर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महिलाएं उत्साह के साथ जिसका लाभ ले रही हैं। शहर के पार्लरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाएं अपने लुक को लेकर त्योहार के मौके पर उत्साहित होती हैं।
कोई हेयर कलर करा रहा है, (Beauty Tips) तो कोई हेयर स्पा और फेशियल कराने में रुझान दिखा रही हैं। आफर्स में हेयर हाईलाइट्स, फेशियल, हेयर स्पा, पैडिक्योर, क्लीन अप, मैनिक्योर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन आफर्स पार्लर में का लाभ लेने के लिए भीड़ लगी हुई है। त्योहार में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट एक बेहतर जरिया है।
ये खास आफर्स हो रहे लोकप्रिय : फेशियल के साथ फ्री आइब्रो और फोरहेड की सुविधा मिल रही है। हेयर कट के साथ क्लीन अप फ्री, छह सौ रुपये में चार ब्यूटी ट्रीटमेंट, 1100 में छह ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे कई आफर दिए जा रहे हैं। जो महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। शहर के लगभग तमाम पार्लरों में इस तरह के आफर दिए जा रहे हैं। इन आफर्स में स्किन के साथ ही बालों के भी ट्रीटमेंट दिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन के दिन के लिए सभी ने खास लुक प्लान कर रखा है। जिसके लिए सभी तैयारी कर रही हैं। इसके लिए मेकअप की बुकिंग भी करा रहे हैं। ट्रेडिशनल मेकअप इस मौके पर की काफी मांग है। ब्यूटीशिन ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए काफी सारी बुकिंग है। अभी से ही पार्लर में भीड़ होने लगी है। कई अच्छे आफर्स हैं जो महिलाओं को पसंद आ रहे हैं। महिलाओं में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह और उमंग होती है। इस दिन के लिए मेकअप के लिए भी बुकिंग कराई जा रही है।
कांग्रेस सांसद बोले- महंगाई आसमान छू रही है, मगर मोदी सरकार को नहीं पड़ता कोई फर्क