![](/wp-content/uploads/2021/09/no-makeup-style-steal-these-4-looks-from-alia-bhatt-to-look-beautiful-5.jpg)
Beauty Tips: आलिया भट्ट की सीक्रेट ब्यूटी रेसिपी, आप भी पाएं दमकती त्वचा
Beauty Tips: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत कमसिन अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर आए दिन खूब एक्टिव नजर आती है। आलिया भट्ट अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जितनी खूबसूरत (Beauty Tips) अदाकारा है उतनी ही खूबसूरत उनकी त्वचा है। अपने चेहरे को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए आलिया ज्यादातर घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती है। यही कारण है कि बिना मेकअप के भी आलिया बेहद खूबसूरत नजर आती है।
क्या चाहिए होगा
1 बड़ा टेबलस्पून संतरे का पल्प या पाउडर
1 टेबलस्पून पपीता (मैश किया हुआ)
1 बड़ा टेबलस्पून शहद
होममेड फेस पैक बनाने की विधि
1 टेबलस्पून पपीता, 1 बड़ा टेबलस्पून शहद और 1 बड़ा टेबलस्पून संतरे का गुद्दा या पाउडर को एक बर्तन में
रखकर अच्छी तरह से मिला लें।
जब सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसे अपने फेस पर 15 मिनट लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
जब 15 मिनट बाद फेस पैक सूख जाए, तो उसे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी स्किन आलिया भट्ट की तरह दमकती नजर आने लगेगी। आप भी बिना मेकअप के खूबसूरत नजर आएंगी।
फरहान अख्तर ने दिया ट्रोलर को तगड़ा जवाब, कहा- खुशनसीब हूं