भालू ने पेट पर बर्फ रखकर की अजीब हरकत, 43 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
भालू जैसे जंगली जानवर से हर किसी को डर लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर भालुओं के मजेदार वीडियो देखना हर किसी को अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर भालुओं के प्यारे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भालू का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भालू बहुत सारी मस्ती करते नजर आ रहा है।
इस वीडियो को एएनआई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे भालू का नाम डैडी है। ये बंगाल सफारी का हिमालयी काला भालू है, जो सिलीगुड़ी में गर्मी से परेशान होकर बर्फ के टुकड़े से खेल रहा है। इस वीडियो में भालू पानी में बड़े आराम से लेटा हुआ है और अपने पेट पर एक बड़ा सा बर्फ का टुकड़ा रखकर उससे खेल रहा है।
भालू का ये वीडियो हर किसी को गुदगुदा रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई लाइक और कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सो क्यूट। दूसरे यूजर ने लिखा कि काश मैं गले से लगा लेता और साथ खेलता। इस वीडियो को अबतक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
#WATCH | Daddy, the Himalayan Black Bear of Bengal Safari plays with a block of ice to beat the heat in Siliguri pic.twitter.com/MbZng8SlX4
— ANI (@ANI) July 9, 2021
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं