
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका सा लगता चला रहा है। बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे देने के बाद पार्टी से इस्तीफो का क्रम शुरू हो चुका है। कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ समय के पश्चात ही अखिलेश यादव से मुलाकात कर साइकिल पर सवार हो गए। वही स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अन्य चार और विधायकों ने इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे।
भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के क्रम में बिल्हौर से एमएलए भगवती प्रसाद सिंह, शाहजहांपुर विधायक रोशनलाल वर्मा और बांदा से विधायक बृजेश प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं सबके स्टीफा देने के बाद क्या लगाए जा रहे हैं कि सभी नेता केशव प्रसाद मौर्य की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।