TrendingUttar Pradesh
बरेली: जामा मस्जिद को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कमेटी ने दी तहरीर
मस्जिद के पास जमा होने लगे। इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक डॉक्टर नफीस खान भी इंतजामिया कमेटी के साथ जामा मस्जिद पहुंच
-इमाम खुर्शीद आलम की हत्या की धमकी
-आईएमसी प्रमुख ने की शांति बनाए रखने की अपील
बरेली: क़िला स्थित जामा मस्जिद(mosque) में बुधवार को सुबह फजर की नमाज़ अदा करने नमाज़ी पहुंचे, तो मस्जिद की दीवार पर जामा मस्जिद को बम (bomb)से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी के संबंध में एक पत्र चिपका देख कर दहशत फैल गई। थोड़ी ही देर में यह चर्चा मुहल्ले में फैल गई।
आसपास के लोग मस्जिद के पास जमा होने लगे। इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक डॉक्टर नफीस खान भी इंतजामिया कमेटी के साथ जामा मस्जिद पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर घर वापस भेजा। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इंतजामिया कमेटी ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को इस धमकी के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिस पर आईएमसी प्रमुख ने पुलिस के आला अधिकारी से बात कर इस धमकी भरे पत्र की शीघ्र जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही।
इस संबंध में डॉक्टर नफीस खान ने थाना किला में तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने अपील जारी करते हुए कहा कि सब शांति बनाए रखे। पुलिस जांच कर रही है। उम्मीद है मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम को मारने की धमकी देकर दहशद का माहौल पैदा करने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।