जम्मू कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
बारामूला जिले में सोमवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर बड़ा आतंकी हमला किया। इस हमले में जम्मू कश्मीर के एक एसपीओ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के दो जवान शहीद हो गए। इस हमले के दौरान आतंकियों ने सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका पार्टी पर राउंड फायरिंग की हैं।
जम्मू कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि CRPF के दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
आतंकी हमले के बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हर तरह दोषियों की तलाश की जा रही है। सेना और पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बता दें की पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कई हमले बढ़ गए हैं। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपेर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने उस समय भी CRPF के सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इससे पहले जुलाई में भी हुई गोलीबारी में स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी।