
बाराबंकी: सपा बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज
क्षेत्र में सरेआम गोलीकांड की घटना से दहशत का माहौल
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला राजधानी से सटे बाराबंकी इलाके का है जहां दुकान बंद करके वापस घर जा रहे हैं सपा भूत अध्यक्ष की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर। घटना को अंजाम देकर फरार हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के नहर कोठी के पास की है। बता दें कि भटगामा गांव निवासी सपा भूत अध्यक्ष शौकत अली पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल भूत अध्यक्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शौकत अली के भाई की तहरीर के मुताबिक पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर तलाश में जुट गई है वही क्षेत्र में सरेआम गोलीकांड की घटना से दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि वारदात को लेकर बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सुबह थाना क्षेत्र के बरगवां के रहने वाले शौकत अली बाइक में पीछे बैठे हुए थे जहां वह अपने घर जा रहे। रास्ते में दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पीछे से गोली मार दी जाऊं के घायल होने पर उन्हें सीएससी हैदर गढ़ में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।