बैंककर्मियों ने निजीकरण के विरोध में निकाली बाइक रैली
रुड़की। केंद्र सरकार द्वारा बैकों के विलयकरण और निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही है। इसके साथ ही पीएनबी की बीटीगंज शाखा के पास प्रदर्शनकारियों ने शहर भर में बाइक रैली निकाली साथ ही, निजी बैंकों से भी सहयोग मांगा।
बैंकों का निजीकरण व बैंक शाखाओं के विलय, नए श्रम सुधार कानून व अन्य मांगों को लेकर बैंक यूनियन लगातार प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे है। दूसरे दिन भी यह हड़ताल जारी रही और और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, “सरकार बैंकों का निजीकरण कर देश को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार लगातार सरकारी संस्थाओं को बेचकर उन्हें निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है। इसकी वजह से कर्मचारियों के हितों की अनदेखी होगी। यदि सरकार बैंकों के निजीकरण का कानून लाती है तो सभी यूनियन मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगी। किसी भी कीमत पर निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा।”