बैंक जॉब : दस हजार पदों पर निकली भर्ती , आवेदन करने करने का अंतिम दिन आज
कोरोना के कम होते मामलों के बीच विभिन्न संस्थानों ने आवेदन माँगने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौक़ा आया है। के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण बैंकों में दस हजार से ज्यादा आवेदन मांगे गए थे। देशभर के कई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में निकली 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज 28 जून 2021 को आखिरी दिन है। ग्रामीण बैंक में इस भर्ती के जरिए ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर युवाओं को भर्ती किया जायेगा । बैंक में अवसर देखने वाले युवाओं के लिए ये स्वर्णिम अवसर है। अगर आप भी बैंक में कार्य करने के इच्छुक व योग्य हैं तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क-
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 850 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।आपको बता दें आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून है। अतः जल्दी करें।
क्या है शैक्षणिक योग्यता-
ऑफिस असिस्टेंट पद पर किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं कप्यूटर पर काम करने की जानकारी रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।ऑफिसर स्केल – 1 असिस्टेंट मैनेजर के लिए आपको किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं कप्यूटर पर काम करने की जानकारीहोना आवश्यक है। ऑफिस स्केल – II जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजरके पद पर काम करने के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।