बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट एक बार फिर से हुआ बैन, जानिए क्या है वजह
बांग्लादेश की नामचीन लेखिका तस्लीमा नसरीन का एक बार फिर से फेसबुक अकाउंट पर रोक लगा दी गयी है। इस बात पुष्टि खुद लेखिका द्वारा की गई है। तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्विटर अकाउंट की ये पोस्ट के जरिये बताया कि, “फेसबुक ने सच बोलने के लिए एक बार फिर से 7 दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।”
लेखिका ने ये लिखी थी पोस्ट
तस्लीमा ने एक अन्य पोस्ट के जरिये बताया कि, फेसबुक ने उनके अकाउंट की यह लिखने के लिए बैन कर दिया क्यों कि उन्होंने इस्लामवादियों ने बांग्लादेश हिन्दू घरों और मंदिरों को यह मानते हुए तोड़ फोड़ की है क्योंकि हिंदुओ ने हनुमान की मूर्ति की जांघ पर कुरान रखा था। लेकिन इस बात का खुलासा होने पर पता चला कि इकबाल हुसैन ने ऐसा किया था न कि हिंदुओ ने तो इस्लामवादी चुप थे। इकबाल ले खिलाफ न तो कुछ किया गया न कुछ कहा गया।
इससे पहले भी हो चुका है तस्लीमा का फेसबुक बैन
यह पहली बार नहीं है कि तस्लीमा का अकाउंट पर प्रतिबंध किया गया है। इससे पहले भी तस्लीमा का अकाउंट बैन किया गया था । बीते साल 16 मार्च को उन्होंने एक पोस्ट के जरिये आरोप लगाया कि फेसबुक ने उन्हें 24 घण्टे के लिए प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने से रोक दिया है। इससे पहले 2015 में भी उनके फेसबुक पर बैन लगा था।