Sports

बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा…

टीम के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने एक बड़ा ऐलान अपने टेस्ट करियर को लेकर

32 वर्षीय गेंदबाज को रेड बॉल क्रिकेट में मौका नहीं मिला है

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश(bangladesh) क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने एक बड़ा ऐलान अपने टेस्ट करियर को लेकर किया है। रुबेल हुसैन(rubel hussain) ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। इसके पीछे का जो कारण उन्होंने बताया है, वो बहुत ही नेक है। रुबेल हुसैन की मानें तो उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।

लम्बी बीमारी के बाद आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का निधन, जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

क्रिकबज के मुताबिक, उन्होंने कहा है, “युवाओं को मौका देने के लिए मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।” वे आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने फरवरी 2020 में उतरे थे। इसके बाद से इस 32 वर्षीय गेंदबाज को रेड बॉल क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। यहां तक कि उनका करियर भी इस लंबे प्रारूप में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।

2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से रुबेल हुसैन महज 27 टेस्ट मैचों में ही बांग्लादेश की टीम का हिस्सा रहे हैं और इनका 44 पारियों में उन्होंने कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 166 रन देकर 5 विकेट है। इसी मैच में उन्होंने कुल 210 रन लुटाए थे। उनका इकॉनमी रेट 3.93 का रहा है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: