जिनका परिवार नहीं वो क्या जाने जनता का दर्द – अखिलेश यादव
बांदा: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज बांदा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय यात्रा के पांचवें चरण की शुरुआत करते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। बांदा में प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिसका परिवार ही नहीं हुआ परिवार वालों का दर्द क्या जाने वहीं उन्होंने कहा कि जनसभा में उपस्थित यह भीड़ यूपी में सरकार के परिवर्तन का काम करेगी।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को किसानों के मुद्दे, कानून व्यवस्था, कोरोना काल, युवा समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब लाख दम लगाया गया था तब प्रवासी मजदूर घर कैसे निकले रास्ते में सैकड़ों की जानें गई लेकिन योगी सरकार ने कुछ नहीं किया।
बांदा में पांचवें चरण की विजय रथ यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए पूछा कि प्रदेश में योग्य सरकार चाहिए या योगी सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने नफरत और बर्बादी की है झूठे सपने दिखाने वाले को जनता बाहर का रास्ता जरूर दिखा देगी।