
बनारस :30 साल बाद गूंजी किलकारी, मंदिर में लगाया पंचवटी का पौधा
यूपी के बनारस के अखरी गांव निवासी कृपाशंकर के घर आंगन में 30 साल के बाद लड़की के जन्म की खुशियां मनाई जा रही हैं। बेटी के जन्म पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। बीते शुक्रवार को घर में बेटी के जन्म होने पर परिवार के लोगों ने उसे लक्ष्मी के रूप में जन्म लेने पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं।
बुधवार को नन्हीं बेटियां के हॉस्पिटल से घर आने की खुशी में घर को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया। घर में कदम रखने के पहले मां व बेटी को माला पहनाकर आरती उतारी गई, जिसके बाद बेटी की मां ने फीटा काटकर घर में प्रवेश किया।
रोहनिया के अखरी गांव में कृपाशंकर तीन भाई है, जिसमें पांच बेटों के बीच सिर्फ एक बिटिया साधना थी। जो साल 2016 में शादी के बाद अपने ससुराल चली गई। 30 साल बाद बेटी के जन्म पर घर में बधाई गीत गाए गए। बेटी को जन्म देने वाली मां आशा BHU से पढ़ाई करने के बाद नेट व JRF क्वालिफाई किया है। बेटी के पिता मधुकर बीएचयू में संविदाकर्मी हैं।
कृपाशंकर की बड़ी बहू प्रिया को कुछ सालों पहले बेटा पैदा हुआ था, लेकिन तब परिवार में इस तरह की खुशियां नहीं मनाई गई थीं। पोती के आगमन की खुशी में दादा अजय पांडेय ने शूलटंकेश्वर मंदिर में बिटिया के हाथों से स्पर्श कराने के बाद पंचवटी पौधा लगाया। इस दौरान परिवार के साथ आसपास के लोग भी मौजूद रहे।