
बलरामपुर: पीएम मोदी ने किया सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत मास नदियों को जोड़ा गया
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया, जिससे 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा. इस दौरान बलरामपुर की धरती का उन्होंने नमन किया.
गौरतलब है कि इस सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत मास नदियों को जोड़ा गया है जिसके तहत घाघरा सरयू राप्ती बाढ़ गंगा और रोहिणी को जोड़ा गया है। इस राष्ट्रीय परियोजना को बनाने में 98100 करो रुपए का खर्च हुआ है वहीं बड़ी नदी के पानी को छोटी नदियों में पानी पहुंचाने के लिए बैराज बनाए गए हैं इनसे पांच लहरें भी निकाली गई हैं इन नहरों से बहराइच श्रावस्ती गोंडा बलरामपुर बस्ती सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर महाराजगंज गोरखपुर के 29 लाख किसानों को सिंचाई पहले से बेहतर मिल सकेगी।
गौरतलब है कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की न्यू 1978 में पड़ी थी। से पहले लिफ्ट बैंक घाघरा कैनाल का नाम दिया गया था इसको गोंडा और बहराइच जिलों के लिए तैयार किया जाना था लेकिन 1982 में इसमें 7 और जिले जोड़ दिए गए तब से लेकर आज तक इसके काम में सुस्ती दिखी। जमीन अधिग्रहण ,पैसे की कमी, दूसरे विभागों की एनओसी कैसे हो जनों के मम्मी लटका रहा लेकिन योगी सरकार आने के बाद इस परियोजना ने रफ्तार पकड़ी लगातार सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अफसर इस नहर की समीक्षा करते हैं इसी के चलते इस परियोजना में आने वाली सभी रुकावटें दूर होती गई और समय पर उन्हें पैसा मिलता गया जिसके चलते यह परियोजना साढ़े 4 साल में कंप्लीट हो गई।