बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे का विपक्ष पर हमले पर होते दिख रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस तरह से लापरवाही पूर्ण रवैए का खामियाजा किसानों को 100 गुना ज्यादा कीमत देकर भुगतना पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी, भोजन समाज पार्टी और कांग्रेस की सरकारों पर विकास कार्यों को लंबित रखने के लिए जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत तब हुई थी जब इसकी लागत 100 करोड़ थी आज यह परियोजना 10000 करोड़ पर खर्च करके पूरी हो सकी।
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के किसानों को 100 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी है अगर यह सुविधा किसानों को पहले मिल जाती तो उनका जीवन बदल गया होता प्रदेश का किसान खुशहाल होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन रिमोट कंट्रोल से किया।