
बालिका समृद्धि योजना: देश की बेटियां को प्रदान करेगा बेहतर आजीविका, जानें इससे जुडी कुछ ख़ास बातें
भारत सरकार ने बालिका समृद्धि योजना का शुभारंभ बालिकाओं के लाभ के लिए किया है। इस योजना के तहत देश के उन सभी गरीब बेटियों को शामिल किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं।
नई दिल्ली : आज की इस दौड़ भाग भरी जिंदगी में जितना आगे घर के बेटे हैं उतना ही आगे बेटियां भी बढ़ती जा रही है। वहीं, बेटियों को लेकर छोटी सोच रखने वाले लोगों की सोच बदलने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं भी चलाई जा रही है। जिन योजनाओं के तहत बेटियां इस देश में एक नई पहचान पा रही हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए भारत सरकार ने देश की बेटियों के लिए बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत की है।
भारत सरकार ने इस योजना का शुभारंभ बालिकाओं के लाभ के लिए किया है। इस योजना के तहत देश के उन सभी गरीब बेटियों को शामिल किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं।
बालिका समृद्धि योजना
देश की बालिकाओं को और मजबूत व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत किया है। इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो ही लड़कियां उठा पाएंगी। इस योजना के तहत बालिकाओं को कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता मिलेगा।
योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म के समय परिवार को ₹500 की वित्तीय धनराशि का लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीं, उन बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा इस योजना को जारी करने का सबसे मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को एक और बेहतर आजीविका प्रदान करना है। यह योजना शहर और गांव दोनों ही जगहों पर लागू है।
योजना के लाभ
– गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार को बेटी के जन्म के समय ₹5 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
– इस योजना का लाभ परिवार की दो ही लडकियां उठा पाएंगी
– योजना के अंतर्गत लाभार्थी कन्या को यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
– इस योजना के तहत बालिकाओं को कक्षा पहली से लेकर 10वीं तक स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा।
– सरकार द्वारा जमा की विधि धनराशि का लाभ बालिका 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण करने के बाद ही ले पाएगी।
पात्रता
– योजना का लाभ उठाने के लिए बालिका को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
– गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिका ही इस योजना में आवेदन के पात्र होगी।
– इस योजना का लाभ 15 अगस्त 1997 के बाद जन्मी हुई कन्या ही उठा सकती है।
– इस योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी कन्या का बैंक अकाउंट होना व उस बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना में आवेदन की इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से पहले अपने पास अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, बीपीएल प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपना मोबाइल नंबर सुनिश्चित कर लें
आवेदन प्रक्रिया
– इस योजना में आवेदन की इच्छा रखने वाली उम्मीदवार बालिका अगर शहरी क्षेत्र की है, तो वह अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं।
– वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बालिका इस योजना में आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत करवा सकती हैं।
फॉर्म प्राप्त करने के बाद बालिकाओं को उत्सव में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा। इसके बाद सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म के साथ अटैच करके उसे आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में सबमिट कर देना होगा। जिसके उपरांत केंद्र द्वारा इन दस्तावेजों की जांच होने के बाद ही लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्रदान होगा।
यह भी पढ़ें: मेरे द्वारा की गई हर घोषणा को किया जाएगा पूरा : मुख्यमंत्री धामी