निया शर्मा का बैलेंसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैन्स ने कही ये बात
एंटरटेमेंट डेस्क : टेलीविजन की मोस्ट हॉटेस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। कभी उनके बोल्ड फोटो और वीडियो तो कभी उनका खास एक्ट इंटरनेट की सुर्खियां बन जाता है। अब एक बार फिर निया का एक अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। इन दिनों एक्ट्रेस का एक बैलेंसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उनके फैंस को ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स को भी इंस्पायर कर रहा है। निया शर्मा ने अपने सोशल अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे उल्टे होकर खुद को कैसे बैलेंस कर रही हैं। साथ ही पैरों से ‘नमस्कार’ की मुद्रा भी बनाये हुए हैं। सिर के बल हाथों पर इतनी देर तक बैलेंस बनाना आसान नहीं है। यही वजह है कि उनका यह वीडियो सभी के बीच टॉकिंग पॉइंट बन गया है।
निया का यह बैलेंस देखकर टीवी की दुनिया के उनके फ्रेंड्स भी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं। निया शर्मा ने गत दिवस यानी सोमवार को यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उनके इस वीडियो को अब तक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैंस सरप्राइज और हार्ट इमोजी के साथ उनके इस एक्ट की सराहना कर रहे हैं। तरुण राज निहलानी, श्रीति झा, अर्जित तनेजा ने फायर इमोजी शेयर कर उनके एक्ट को धांसू बताया है।