India Rise Special

बागपत: सीएम योगी ने किया हेल्थ ATM का किया उद्घाटन

योगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का निरीक्षण करने भी पहुंचे। फिर कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया

बागपत: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ रविवार को बागपत दौरे पहुंचे। यहां उनका भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे मवीकलां गांव में पहुंचे, जहां सीएम ने सबसे पहले खिलाड़ियों(players) के साथ संवाद किया। इसके बाद उन्‍होंने शहर में हेल्थ एटीएम (health atm) की शुरुआत भी की।

मुख्‍यमंत्री योगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का निरीक्षण करने भी पहुंचे। फिर कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए अधिकारी शनिवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहे और जिन स्‍थानों पर मुख्‍यमंत्री को जाना था, जाएंगे, उनको चमकाया गया।

खिलाड़ियों से किया संवाद

सीएम योगी ने बागपत पहुंचकर सबसे पहले किसान इंटर कॉलेज में स्टेडियम का निरीक्षण किया। वहां उन्‍होंने अर्जुन अवॉर्डी समेत अन्य सभी खेलों के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से काफी देर तक बातचीत की। उन्‍होंने खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। मुख्‍यमंत्री ने खिलाड़ियों से सरकार की खेलों के प्रति कार्य प्रणाली के बारे में पूछा और उनके खेलों में बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे।

इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी बागपत सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे और मरीजों से उनका हालचाल व सुविधाओं के बारे में भी जाना। साथ ही सीएम ने यहां हेल्थ ATM का उद्घाटन किया। इस हेल्थ ATM से करीब 52 तरह की जांच की जाएंगी। इस मशीन से एटीएम की तरह ही मरीज की जांच रिपोर्ट निकलेगी, जिससे उन्‍हें काफी सहूलियत मिलेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: