भारी मात्रा में मलबे के कारण बद्रीनाथ हाईवे हुआ ब्लॉक, सेवाएं हुईं ठप
उत्तराखंड। प्रदेश में भारी बारिश के कारण ज्यादातर सेवाएं थप होती नज़र आ रहीं हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बंद कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है की, सुबह करीब 11 बजे चट्टानी भाग से मलबा हाईवे पर आ गया। जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई। वहीँ एनएचए की ओर से हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें की बारिश के चलते चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कल देर रात सिरोहबगड़ में दस घंटे बाद खोला गया था। वहीं, सिंगटाली और कौड़ियाला और विष्णुप्रयाग में हाईवे बहाल हो गया है। जबकि कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खोला जा सका। वहीं, जिले में अब भी 67 मोटर मार्गों का संपर्क गावों से कटा हुआ है।
आज मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में तेज धूप खिली रहने का अनुमान है। हालांकि आज की सुबह प्रदेश भर में हल्की धूप लेकर आई है। वहीं, मौसम केंद्र के अनुसार तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी और उमस से परेशान भी होना पड़ सकता है। लेकिन शाम को हल्की बारिश हो सकती है।
वहीँ बारिश के वजह से देहरादून में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जबकि 11 सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हुई हैं। टिहरी में ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला-व्यासी के मध्य यातायात के लिए खोल दिया गया है। जबकि जनपद की 20 ग्रामीण सड़कें अब भी बंद हैं। इसके अलावा 98 सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हुई हैं। बागेश्वर में छह ग्रामीण सड़कें बंद हैं। जबकि दो सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हुई हैं। नैनीताल में एक जिला मार्ग, जबकि 22 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।