बादमाशों ने रोहतक में शराब ठेके में लगाई आग, सेल्समैन जानिए कैसे बचाई जान
रोहतक। हरियाणा के जिला रोहतक के बहुजमालपुर गांव में गुरुवार की रात में दो बादमाशों ने शराब ठेके के बाहर आग लगाकर , उसके बाद लुटपाट को अंजाम दिया। सेल्समैन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बादमाशों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के नगला मदारी शरीफाबाद का रहने वाला अमित बहुजमालपुर गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी का काम करता है। वही गुरुवार की रात जब सेल्समैन ठेके के अंदर सो रहा था। उसी वक्त दो युवकों ने ठेके पर सोए सेल्समैन को जगाकर शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन ने देने से मना कर दिया। जिस पर आरोपितों ने ठेके के शटर के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर वहां आग लगा दी। कुछ समय बाद इस आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिसके बाद सेल्समैन ने शटर खोलकर वहां से भाग निकला। तभी एक बदमाश उसके पीछे भागा और दूसरे ने ठेके अंदर से 40 हजार रुपये लूट लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद सूचना मिलने पर बहुअकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ठेके की आग बुझाई गई। हालांकि गनीमत रही कि उस समय तक ठेके के अंदर आग नहीं पहुंची थी, अन्यथा पूरा ठेका आग की चपेट में आ सकता था।
जांच अधिकारी के अनुसार
पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस मामले में शिकायत आई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—- शमशेर सिंह, थाना प्रभारी बहुअकबरपुर।