![](/wp-content/uploads/2022/02/images-32.jpeg)
‘बधाई दो’ ने किया करोड़ो का कलेक्शन, जानिए दूसरे दिन हुई कितनी कमाई
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म में हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है। इनकी फिल्मों में असल जीवन के कठिनाइयों को बखूबी पेश किया जाता है। इनकी फिल्मों में उतनी ही रोचकता भी देखने को मिलती है। कोरोना के कारण बंद सिनेमाघर अब खुल गए हैं साथ ही फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होने लगी हैं। आपको बता दें, कल राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ को रिलीज किया गया है और फिल्म को अच्छा रिश्पॉन्स भी मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन-
‘बधाई दो’ ने दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है। 64.85% का ग्रोथ दिख रहा है। बता दें, शनिवार को फिल्म ने कुल 2.72 करोड़ रुपए की कमाई की है। रविवार को भी फिल्म से कमाई की उम्मीद जताई जा रही है और अब फिल्म ने करीब 4 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। निराशाजनक शुरुआत के कारण फिल्म निर्माताओं को झटका लगा था। लेकिन अब निर्माताओं ने थोड़ी चैन की सांस ली है।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पा रही है। राजकुमार और भूमि के अलावा, इसमें सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, चुम दरंग, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे और शशि भूषण जैसे कलाकार भी शामिल हैं।