
TrendingUttar Pradesh
बदायूं: आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले गई और उन्हें हिरासत में रखा
बदायूं: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के अबिंयापुर गांव में अंबेडकर प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर शहर का बाजार बंद कराने पहुंचे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के 3 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले रखा है जिसके बाद सभी को मुचलका पाबंद कर जमानत दे दी।
आपको बता दें कि पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष समीर सागर, भीम आर्मी के मंडल प्रमुख महासचिव विकास बाल्मीकि, अजय प्रधान समेत 3 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले गई और उन्हें हिरासत में रखा लेकिन मुचलका पाबंद करने के बाद सभी को जमानत दे दी। वही आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष समीर सागर ने कहा कि वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और वहां अभियान को और तेजी से धार देंगे।