![](/wp-content/uploads/2022/05/938299-reward-for-accident-helper.jpg)
TrendingUttar Pradesh
बदायूं: श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, डीसीएम की टक्कर से 6 की मौत
दायूं में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार श्रद्धालु डीसीएम ने टक्कर मार दी
# बदायूं में ट्रैक्टर ट्रॉली को डीसीएम ने टक्कर मारी
# ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 6 लोगों की हुई मौत, 15 घायल
# हादसा बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नौशेरा के पास हुआ
यूपी: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार श्रद्धालु डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है।
बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नौशेरा के पास हुआ है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर उनका इलाज करा रही है जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि जो श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे वे सभी बदायूं के गौरवमई गांव के रहने वाले हैं। यह सभी गंगा स्नान कर अपने घर वापस लौट रहे थे।