रेल यात्रियों के लिए सामने आई बुरी खबर, रेलवे ने चार ट्रेंने की रद्द, जानिए वजह ?
जयपुर : राजस्थान में रेल से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर आ रही है । तीसरी लाइन पर जारी काम की वजह से रेलवे ने चार ट्रेनों पर रोक लगा दी गयी है। नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर जारी काम लेकर एक बार फिर से लोगों को रेल यातायात की किल्लत झेलनी पड़ेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के काचेवानी स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली के अपग्रेडेशन और राज नंदगांव-कलमना स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इसके लिए यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है. इसी काम के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- Lumpy virus: हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार से फ़ैल रहा लंपी वायरस, पांच सौ से ज्यादा मवेशी हुए संक्रमित
जिसका सीधा असर उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन की रेलों पर पड़ा है। इस कारण 4 रेलें रद्द होने जा रही है. ये रेलें बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-भगत की कोठी के बीच चलने वाली रेलें है, ये ब्लॉक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक रहेगा. बीकानेर से बिलासपुर और बिलासपुर से भगत की कोठी जाने वाली रेलयात्रियों की रेल 1 सितंबर से 8 सितंबर तक बंद रहेगी। जिन यात्रियों ने इन रेलों में रिजर्वेशन करवा लिया है रेलवे उन यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड कर रहा है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
1. गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर – बीकानेर रेलसेवा दिनांक 1 और 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर -बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 04 और 06 सितंबर को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर -भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 3 और 05 सितंबर को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी – बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 3 और 8 सितंबर को रद्द रहेगी.
8 सितंबर के बाद सिग्नल प्रणाली का काम पूरा कर लिया जाएगा। तो ये रेलें अपने तय समय पर फिर से संचालित होंगी. इसलिए 1 सितंबर से इन रेलों में यात्रा करने वाले रेलयात्री यात्रा से पहले एक बार इन रेलों की स्थिती जान कर ही सफर करें.