लखनऊ : उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खाली विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए कल नामांकन पत्र दाखिल जाएंगे। इस क्रम में उपाध्यक्ष पद के लिए बैकवर्ड बनाम फॉरवर्ड का चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी ने नितिन अग्रवाल को नामित किया है वही समाजवादी पार्टी ने सीतापुर के महमूदाबाद से विधायक नरेंद्र वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।
गौरतलब है कि नरेंद्र वर्मा के नाम की घोषणा के तुरंत बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में तुरंत हाजिर होने के लिए कहा। बता दें कि उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हृदय नारायण दीक्षित ने 18 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है इसके लिए कल 11:00 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम होगा।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल ने नरेंद्र अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पर विरोध जताया था। अपना दल ने मांग की थी कि इस बार उपाध्यक्ष पद के लिए किसी बैकवर्ड या दलित को उपाध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। खास बात यह है कि हमेशा से ही उत्तर प्रदेश विधानसभा का इतिहास रहा है कि सदैव उपाध्यक्ष विपक्ष का ही रहा है।