यूपी कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जाति जनगणना-आरक्षण बढ़ाओ पर होगी आवाज बुलंद
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी आज पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एक अवसर पर आयोजित होने वाला यह सम्मेलन लखनऊ स्थित कैसरबाग में गांधी सभागार में होना है। इस सम्मेलन में जाति जनगणना व आरक्षण बढ़ाओ अभियान पर चर्चा होगी। सम्मेलन में हर जिले से प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। उनके साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बता दें कि इसमें हर जिले के पिछड़े वर्ग के 100 से 150 प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह सम्मेलन जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ की मुहिम को गति देगा। सम्मेलन में यह समझाया जाएगा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अभियान जितनी आबादी उतना हक़ को मज़बूती देने के लिए पार्टी गांव गांव तक जातिगत जनगणना का मुद्दा पहुंचाएगी।
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की थी चाय पर चर्चा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को लालबाग चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जनता की राय जानने का प्रयास किया। लोगों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य , महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, भुखमरी एवं प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर बातचीत की। उनसे राय एवं सुझाव लिए।