
बाबरी विध्वंस बरसी: मथुरा में भारी सुरक्षा, कार्यक्रमों पर रोक
सुरक्षा के चलते 3 जोन में बटा मथुरा
मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। वही आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को ध्यान में रखते हुए विशेष लड़के साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है। श्री कृष्ण के धाम मथुरा में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है और इस अवसर पर मथुरा में और अयोध्या में किसी भी तरह के कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई है वही मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस का आवागमन भी आज के दिन रोक दिया गया है।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर मथुरा में सुरक्षा का विशेष गिरा तैयार करने के साथ पल पल नजर बनाए रखने को कहा है और साथ ही शरारती हरकत ना हो इसके लेकर सख्त हिदायत भी दी है। एसएसपी ने बताया कि हिंदू संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को कुछ कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति मांगी जा रही है लेकिन उन्हें अनुमति प्रदान नहीं की गई है।
सुरक्षा के चलते 3 जोन में बटा मथुरा
मथुरा में बाबरी विध्वंस की वर्षी को ध्यान में रखते हुए उसे 3 जून में बांटा गया है रेड जोन येलो जोन और ग्रीन जोन और जीवन के हिसाब से जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मथुरा के दोनों धर्म स्थलों पर बने रेड जोन पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है धर्म स्थल से 300 मीटर क्षेत्र में बने रेड जोन पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।