
प्रयागराज: योगी सरकार दूसरी बार सत्ता में आते ही माफियाओं पर कहर बनकर बरसने लगी है। मुख्तार अंसारी से लेकर अतीक अहमद तक, सभी के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई फिर से तेज हो गई है। माफिया अतीक अहमद के भाई के खिलाफ भी प्रयागराज में कड़ी कार्रवाई करते हुए 150 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से हो रही प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया।
पीडीए के अधिकारियों ने माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और उसके पार्टनर बीएसपी नेता अतुल द्विवेदी की करीब 150 बीघा से ज्यादा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया। पीडीए का आरोप है कि, प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग कराई जा रही थी। जिसको लेकर प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।
अतीक अहमद के भाई ने अवैध प्लाटिंग प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर के रावतपुर गांव में की थी। पीडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी और जोनल अधिकारी अजय कुमार के मुताबिक, पीडीए की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब ना देने और लेआउट पास न कराने के चलते ये कार्रवाई की गई है। अतीक अहमद का भाई बरेली जेल में बंद है