आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : समाजवादी पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, संतोष आनंद को दिया टिकट
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में खाली हुई दो लोकसभा उपचुनाव(Lok Sabha by-election) के लिए आज समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रहे बलिहारी बाबू के बेटे संतोष आनंद को टिकट दिया है।
ये भी पढ़े :- UP Investors Summit 3.0 : पीएम मोदी का सेरेमनी हाल में सीएम योगी ने किया स्वागत
आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल से विधायक चुने गए हैं इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया था।
ये भी पढ़े :- पंजाब सीएम के पक्ष में उतरे सीएम केजरीवाल, कहा – ”सरकार दोषियों को दिलाएगी कड़ी सजा”
10 साल पहले कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी आजमगढ़ उपचुनाव से किसी पार्टी के दिग्गज नेता को वहां से पार्टी का टिकट दे सकती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ के बाहुबली कहे जाने वाले रमाकांत यादव तो वहीं दूसरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर चर्चाएं थी। अखिलेश यादव ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बसपा से पूर्णता सभा सांसद रहे बलिहारी बाबू के बेटे संतोष आनंद को टिकट देकर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया।