
आजमगढ़ः आज मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है जो शाम 6 बजे तक होगा। पोलिंग पार्टियां लगी हुई हैं। आजमगढ़ में 10 विधानसभा के 114 प्रत्याशियों का फैसला आज मतदाता करेंगे। जहां कुल मतदाता 36 लाख 45 हजार 548 हैं। जिसमें 19 लाख 13 हजार 074 पुरुष तो 17 लाख 32 हजार 384 महिला और 90 अन्य मतदाता हैं।
जिले में 18 से 19 वर्ष के वोटर की संख्या लगभग 47000 हैं। शहर में 25 समेत पूरे जनपद में 73 आदर्श बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में सुविधाओं के साथ अन्य बूथों समेत इसमें विशेष कोविड पालन कराया जाएगा।
जनपद में वोट को लेकर पोलिंग सेंटर 2345, पोलिंग बूथ 4292, कुल जोन 28, कुल सेक्टर 254, क्रिटिकल पोलिंग सेंटर 359 रखा गया है, ब्रॉडकास्टिंग कर चिन्हित पोलिंग बूथ 2575, माइक्रो ऑब्जर्वर पोलिंग बूथ 418 किये गए हैं। जिले में 254 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 28 जून मजिस्ट्रेट, 115 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
जनपद में पर्याप्त फोर्स लगभग 35,000 सुरक्षा में तैनात किये गये है। 150 कम्पनी के CAPF व पीएसी तैनात साथ 1000 से ऊपर इंस्पेक्टर सबइंस्पेक्टर तैनात किये गये। 10 हजार कांस्टेबल व 7,500 होमगार्ड तैनाती की गई। यानी तैयारियां मुकम्मल की गई हैं।