
आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ भी मौसम का तापमान लगा था चढ़ता जा रहा है। सियाचिन पारे के आगे मौसम का तापमान नेताओं को कमजोर लड़ने लगा। बता दे कि लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तथा समाजवादी पार्टी की तरफ से बधाई के पोल सांसद धर्मेंद्र यादव पर दाखिला गया है जबकि BSP एक बार फिर अपने प्रत्यासी गुड्डू जमाली को मैदान उतारा।
यूपी : प्रदेश में इस एजेंडे की साथ 1 जुलाई से तिरंगा शाखा शुरू करेगी AAP
दरअसल भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ लोक सभा उप चुनाव का प्रचार जोर शोर से कर रहे हैं तो इसी क्रम में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पूरी तरह चुनावी मूड में आ गया उन्होंने एक तरफ जनता के बीच अपना जनसंपर्क बढ़ा दिया है तो पार्टी कार्यकर्ताओं सहयोगी दलों के साथ बैठक में विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बाद में धर्मेंद्र यादव पर ही दांव खेला।