
आजम खान का भाजपा पर तंज, कहा- जितने इनको वोट मिले इतने रामपुर में किन्नर
आजम खां ने फिर विवादित बयान दे डाला। आजम ने कहा, जिनकी औलादें अपने आप को नवाब
रामपुर: लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में विधायक आजम खां पहुंचे। जहां उन्होंने अपना दर्द बयां किया। आजम ने जेल में बिताए हुए दिनों को याद करते कहा कि, रामपुर में बिजली कड़की, लेकिन वे लोग भी यह समझ गए होंगे कि रामपुर में बिजली कड़क सकती है। लेकिन रामपुर के लोगों का जिस्म झुलसाया नहीं जा सकता।
राहुल के समर्थन में अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ईडी का मतलब ‘EXAMINATION IN DEMOCRACY’
लेकिन अपना दर्द बयां करते-करते आजम खां ने फिर विवादित बयान दे डाला। आजम ने कहा, जिनकी औलादें अपने आप को नवाब लिखती हैं। जो तीन हजार वोट पाते हैं, इससे ज्यादा तो रामपुर में किन्नर हैं। इससे तय हो गया कि उन्हें किन्नरों का वोट भी नहीं मिला। वो सरकार थे हमारे, वो हुजूर थे हमारे। उनकी नस्लों को किन्नरों का वोट भी नहीं मिला, वो मशविरा देते हैं हमें, उनकी राय की जरुरत नहीं।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 18 जुलाई को मतदान
आजम के इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि, कुछ दिन पूर्व नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने आजम खां के किला मैदान के जलसे के बाद बयान दिया था। कि, आजम खां नहटौर चले जाएं, इस बयान को लेकर आजम खां ने प्रतिक्रिया दी है।