आयुष्मान सहकारी योजना: इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगेंगे पंख, जानें क्या है ख़ास
आयुष्मान सहकारी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सहकारी संस्था व ग्रामीण इलाकों में मौजूद अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों को खोलने से लेकर दूसरी कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी व ग्रामीण नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान सहकारी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सहकारी संस्था व ग्रामीण इलाकों में मौजूद अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों को खोलने से लेकर दूसरी कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा उठाए इस कदम से देश में मौजूद गांव के हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस योजना का क्रियान्वयन डीसी के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत एनडीसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सहकारी समितियों को कुल 10,000 करोड रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस योजना से जुड़े कुछ अहम जानकारियों के बारे में…
इन सेवाओं के लिए एनडीसी देगा कर्ज
आपको बता दें कि इस योजना के तहत एनडीसी कुल 27 सेवाओं में कोआपरेटिव संस्थाओं को कर्ज प्रदान करेगा। इन सेवाओं में अस्पताल के साथ आयुष डेंटल नर्सिंग फॉर्म में से ऑफ फिजियोथेरेपी कॉलेज खोला जाएगा। इस योजना के जरिए वैलनेस सेंटर टेस्टिंग लैब मोबाइल क्लीनिक सेवाएं जैसी सेवाओं को शुरू करने के लिए भी एनडीसी से कर्ज मिल सकता है।
आयुष्मान सहकारी योजना का मुख्य उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करना है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए इस योजना के तहत केंद्र सरकार एनडीसी द्वारा 10 हजार करोड़ रुपए का ऋण प्रदान करेगी।
पात्रता
– केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना के लिए पात्र केवल अस्पताल स्वास्थ्य सेवा व स्वास्थ्य शिक्षा होंगे।
– सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ केवल सरकारी या अन्य वित्तपोषण एजेंसियां उठा सकते हैं।
योजना का लाभ
– इस योजना के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्माण के लिए एनडीसी द्वारा ₹10000 करोड़ का ऋण दिया जाएगा।
इस योजना के तहत किसान कल्याण की योजनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
– केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना के जरिए आधुनिक चिकित्सा पद्धति के अलावा औषधि परीक्षण आयुर्वेद मसाज सेंटर और दवाई स्टोर आदि को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
– इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद लोगों को बेहतर और सस्ता इलाज उपलब्ध होगा और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी भी दूर होगी।
आवेदन प्रक्रिया
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना में आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ncdc.in पर जाना होगा। इसकी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कॉमन लोन एप्लीकेशन फॉर्म वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अगले पेज पर आ जाओगे। अब उम्मीदवार को उस फॉर्म पूछे गए सभी जानकारियों को सैनी सैनी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार द्वारा योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में दिख रही जन्माष्टमी की धूम, घरों व मंदिरों में सज रही झांकियां