
आयुष्मान भारत योजना , स्वास्थ्य सशक्तिकरण पर सरकार का शानदार कदम
आयुष्मान भारत यानि पीएम-जय ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजनाओं में से एक है, इस योजना का उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों मुहैया कराना है , योजना के अंतर्गत लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। जो भारतीय आबादी का लगभग 40% हिस्सा हैं।
क्यों है ख़ास :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ योजना की घोषणा की है. इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2019 से देशभर में लागू कर दिया गया है. सरकार एबीवाई के माध्यम से गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है। इससे समाज के एक कमजोर तबके को काफी लाभ मिलेगा।
क्या चाहिए पात्रता :
योजना के अंतर्गत SECC के आंकड़ों के हिसाब से लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है. एसईसीसी के आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण इलाकों में आबादी को D1, D2, D3, D4, D5 और D7 कैटेगरी में बाँट कर सभी लोगों को मिल रहा है।
क्या है ख़ास :
आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता। अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा।
- आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत भर्ती होने और उसके बाद के भी खर्च मिलेंगे।
- प्रत्येक अस्पताल में एक आयुष्यमान मित्र होगा जो लाभार्थियों को लाभ दिलाने में मदद करेगा।
- आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करा सकेगा जो सरकारी पैनल में शामिल हो।
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं तो जरूर लाभ लें।