
उत्तराखंड : योग दिवस के मौके पर आयुर्वेद के डॉक्टरों को मिला खास तोहफा, एमरजेंसी में लिख सकेंगे अंग्रेजी दवाएं
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने आयुर्वेद चिकित्सकों को बडी सौगात देते हुए एलान किया कि आयुर्वेद चिकित्सकों को हिमाचल व अन्य राज्यों की तर्ज पर एमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखने का अधिकार होगा। इस फैसले पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी अपनी सहमति जताई है।
पत्रकार वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में आयुर्वेद कैंसर संस्थान की स्थापना की जायेगी जो देशभर में पहला आयुर्वेद कैंसर संस्थान होगा। इसके अलावा उन्होंने ही मर्म चिकित्सा को भी प्रोत्साहन दिए जाने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि मर्म चिकित्सा से जुड़े शोध(रिसर्च) भी किए जायेंगे।
आपको बता दें कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू करने, विश्वविद्यालय में 500 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के निर्माण, चरेक डांडा में अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के लिए 10 करोड़ रुपये सहित अन्य तमाम योजनाओ के लिए धनराशि देने की बात भी कही है।