
अयोध्या: रामनवमी मेले को लेकर गोरखपुर से अयोध्या चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
गोरखपुर से अयोध्या कैंट के बीच गाड़ी नंबर 05069/05070 की एक जोड़ी पैसेंजर
लखनऊ: पूरे देश में नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच उत्तर रेलवे ने गोरखपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग ने नवरात्रि के मौके पर गोरखपुर से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ऐसे में अब गोरखपुर से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी। ये ट्रेन 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
रेलवे ने गोरखपुर से अयोध्या कैंट के बीच गाड़ी नंबर 05069/05070 की एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन मेला स्पेशल के नाम से चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा अन्य जिलों से भी अयोध्या के लिए पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा रेलवे विभाग की तरफ से की गई है। जिसमें गोंडा-तुलसीपुर-गोंडा के बीच चलाई जाएगी। ये स्पेशल ट्रेनें रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशन पर रुकेंगी।
इसके अलावा मनकापुर से अयोध्या के बीच भी जो जोड़ी ट्रेन चलेंगी। जहां से भगवान राम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
यह है शेड्यूल….
1. गाड़ी नंबर 05069 गोरखपुर-अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल। गोरखपुर से सुबह 7.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर बाद 1.50 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
2. गाड़ी नंबर 05070 अयोध्या कैंट-गोरखपुर अनारक्षित मेला स्पेशल। अयोध्या कैंट से दोपहर बाद 2.40 बजे चलकर रात 8.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।