
अयोध्या: रामनगरी में शिवसेना ने लगाया पोस्टर, लिखा- ‘असली आ रहा है नकली से सावधान’
शिवसैनिकों ने पहले से ही आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं
अयोध्या: महाराष्ट्र में शिवसेना(shivsena) और मनसे (MNS)के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर छिड़ी जंग अब उत्तर प्रदेश भी पहुंच गई है। बता दें कि शिवसेना और एमएनएस के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर अब जबरदस्त दिखाई दे रही है जहां एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे(raj thakre) और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (aditya thakre)दोनों ने अयोध्या(ayodhya) दौरे की घोषणा कर चुके हैं। बता दें कि जून के महीने में आदित्य ठाकरे अयोध्या में रामलला(ramlala) के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे वहीं 5 जून को खुद राज ठाकरे भी अध्ययन ने वाले हैं ऐसे में श्री राम की नगरी एक जंग का अखाड़ा बन चुकी है। बता दें कि राज ठाकरे को लेकर जहां भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पहले ही उन्हें अयोध्या की सीमा में घुसने की चेतावनी दे रहे हैं वही शिवसैनिकों ने पहले से ही आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। शिव सैनिकों के द्वारा अयोध्या में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि असली आ रहा है नकली से सावधान जय श्री राम। अयोध्या में लगाए गए इस पोस्टर से चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अध्याय आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा है। कई जगह तो बड़ी होल्डिंग लगाकर बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे से माफी मांगने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि कैसरगंज लोकसभा के जबरन में गोंडा लखनऊ हाईवे बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई है होल्डिंग में राज ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने का जिक्र किया गया है। कहां गया है कि अगर माफी नहीं मांगते हैं तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है।
Uttarakhand: कांग्रेस को झटका ! जोत सिंह बिष्ट AAP में शामिल
वहीं बीजेपी सांसद ने राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका पर ट्वीट किया है। बृजभूषण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।